कर्नाटक में कोरोना से तीसरी मौत, दिल्ली से ट्रेन में लौटा था पीड़ित

बंगलस। देश में कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस की वजह से तीसरी मौत दर्ज की गई. इसी के साथ देश में कुल मौतों का आंकड़ा 18 पहुंच गया. कर्नाटक के तुमकुरू में एक 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया. जिस मरीज ने दम तोड़ा है वह 5 मार्च को ट्रेन से दिल्ली आया था और फिर 11 मार्च को वापस तुमकुरू लौटा था. इसी वजह से ट्रेन के सभी यात्रियों को ट्रेस किया जा रहा है, ताकि उन्हें निगरानी में रखा जा सके. कोरोना वायरस के किसी लखनऊ की करीब 800 भी मरीज के संपर्क में आने से भी कोरोना वायरस होने का खतरा रहता है. ऐसे में अब प्रशासन के लिए ये काफी चुनौतीपूर्ण होगा कि जिस ट्रेन में इस व्यक्ति ने सफर किया था, उन्हें टेस किया जा सके. बता दें कि देश में लॉकडाउन की वजह से अब सभी ट्रेन को 14 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. आपको बता दें कि कर्नाटक में अबतक कोरोना वायरस के कुल 55 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से तीन लोगों को ठीक किया जा चुका है, जबकि अब तक तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में भी हुई है एक मौतः आपको बता दें कि शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस की वजह से ये दूसरी मौत हुई है. शुक्रवार को ही राजस्थान में एक मौत दर्ज की गई थी. राजस्थान के भीलवाडा में एक बुजर्ग की मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला है, बुजुर्ग डायबिटिज समेत कई बीमारी से पीड़ित था. शुक्रवार दोपहर एक बजे तक देश में कोराना वायरस के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 66 लोग ठीक किए जा चुके हैं, जबकि 18 अपनी जान गंवा चुके हैं।