नई दिल्ली। आज संपूर्ण लॉकडाउन का तीसरा दिन है. दिल्ली समेत कई प्रदेशों से दिहाड़ी मजदूरों का पैदल पलायन जारी है. लोग सैकड़ों किलोमीटर पैदल मार्च करने को मजबूर हैं. पिछले दो दिनों से मीडिया में खबरें चलने के बाद अब सरकार जाग गई है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी करके मजदूरों की मदद करने का निर्देश दिया है. कोरोना से जंग के लिए मोदी सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान क्या किया, तब से पलायन का दौर शुरू हो गया. दिल्ली से दिन-रात लोग अपने घरों की ओर कूच कर रहे हैं. किसी के कंधे पर बैग का बोझ है तो कोई अपने बच्चों को कंधे पर बिठाए हुए है.महिलाएं भी पीछे नहीं हैं. वो कदम से कदम मिलाकर चल रही है. क्यों हो रहा है पलायन ?: ये सब निकल पड़े ऐसे लंबे सफर पर जहां कब पहुंच पाएंगे ये इन्हें भी नहीं मालूम. इनमें कई ऐसे भी हैं जिनके कोरोना संकट पेट में अन्न का एक भी दाना नहीं है. घर जाने में एक फैक्ट्री वर्कर गणेश भी है. छह साल की बेटी को कंधे पर बिठाकर अपने गांव इटावा पैदल ही निकल पड़ा है. दिल्ली के रानी बाग की जिस फैक्ट्री में गणेश काम करता था वो बंद हो चुकी है. सबकी अपनी-अपनी समस्याएं: इसी तरह वर्कर रजनीश ऑटोमोबाइल की शॉप में काम करता था, लेकिन अब उसके ऊपर संकट खड़ा हो गया है की अब ऐसी स्थिति में वो करें तो क्या करें. सड़क पर जितने लोग उतनी ही दर्द भरी कहानियां. मनकेश कुमार दिल्ली से ऑटो लेकर गोंडा पहुंच गया, लेकिन इसका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. उसे बिहार के मोतिहारी जाना है. सीएम योगी ने जारी किया निर्देश: पिछले दो दिन से दिहाड़ी मजदूरों के दिल्ली और दूसरे महानगरों से पलायन की खबरों के बाद अब सरकारें भी हरकत में आने लगी हैं. कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इन मजदूरों की मदद का निर्देश दिया. सीएम योगी ने ट्वीट किया कि प्रदेश के बॉर्डर पर पैदल आ रहे व अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों व कर्मकारों की मदद की जा. दिल्ली में हेल्पलाइन नंबर जारी: सीएम योगी ने इस बाबत बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात कर इन राज्यों के सभी लोगों का ख्याल रखने का भरोसा दिया. दिल्ली में बिहारी मजदूरों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी बनाई गई हैय एनडीएमसी की कमिश्नर वर्षा जोशी ने ट्वीट कर बताया।
मजदूरों के पलायन पर जागी सरकार गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी